रांची: सत्यानंद भोगता ने अपने निजी विचार के आधार पर चतरा व पलामू में प्रत्याशी की घोषणा की है,लेकिन राजद को एक ही सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।
ये बातें वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना में आयोजित एक समारोह में कहीं।
वे लोकसभा 2014 चुनाव में इंडी गठबंधन के तय सीट शेयरिंग फार्मूला के ऊपर सत्यानंद भोगता द्वारा खुद प्रत्याशी घोषित करने और दो सीटों चतरा और पलामू से चुनाव लड़ने के ऐलान संबंधित सवालों के जबाव दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल दलों को समझना चाहिए कि झारखंड में जमीन पर कहां-किसा-कितना आधार है, उसी अनुसार सीट मांगनी चाहिए।