सुपौल: लोकसभा चुनाव के बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। दअरसल तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया। तेजस्वी कहते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें 10-15 मिनट का जो भी समय मिलता है उसी दौरान वह लंच कर लेते हैं। वही मुकेश सहनी कहते दिख रहे हैं कि मिर्ची हमलोग खा रहे हैं लेकिन बहुत लोगों को यह वीडियो देख मिर्ची लगेगी।
यह भी पढ़ें- सहनी ने कहा- बिहार की धरती पर सबका स्वागत है, जो वादा किए हैं उसे करें पूरा
वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होते ही भाजपा ने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला शुरू कर दिया और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाने लगे। मामले एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सावन में मटन और नवरात्री में मछली खा रहे हैं और कहते हैं कि हम सनातनी हैं। यह सनातन का सरासर अपमान है। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी तेजस्वी पर हमला किया और कहा कि वे कहते हैं कि हम कृष्ण के वंशज हैं और नवरात्री में मछली खा रहे हैं। उन्होंने भी तेजस्वी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- संजय का नीतीश से आग्रह, कहा- चुनाव प्रचार में नहीं लिया गया है बड़ा फैसला
इसके बाद राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर विपिन कुमार ने कहा कि तेजस्वी जी आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पहले बीजेपी ने मुकेश सहनी जी के साथ गलत किया था लेकिन लालू जी एवं तेजस्वी जी ने मुकेश सहनी को सम्मान दिया है।
सुपौल से इमरान खान की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
RJD
RJD
RJD