पटना: एससी एसटी में क्रीमी लेयर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। मामले में राजद ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा। पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा कि इस मामले में राजद ने अपना रुख पहले ही साफ कर दिया है। हमारे राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने भी स्पष्ट रूप से कह दिया है।
Highlights
इतना ही नहीं हमारे सुप्रीमो लालू यादव और नेता तेजस्वी यादव हमेशा सामाजिक न्याय के पक्षधर रहे हैं। भाजपा तो हमेशा से ही आरक्षण विरोधी रही है। आरक्षण विरोधी शक्तियों ने बिहार में आरक्षण के बढे हुए दायरे पर भी रोक लगवा दिया। उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार से जातीय गणना की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री की नियत साफ है तो देश में एक बार जातीय गणना करवा लें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Union Minister नित्यानंद राय ने विपक्ष पर साधा निशाना, तेजस्वी को लेकर कही ये बात…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Reservation
Reservation