Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

तेजस्वी को जेल जाने एक PM MODI के बयान पर बिफरा RJD

PM MODI

पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार के दौरा पर थे और इस दौरान उन्होंने लालू एवं उनके परिवार पर जम कर प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि हेलीकॉप्टर राइड खत्म होने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष लगातार उनके ऊपर हमलावर है और कानून हाथ में लेने और सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगा रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को राजद कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को राजद प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा, पूर्व मंत्री आलोक मेहता और शिवचंद्र राम ने संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान राजद एक तीनों नेता लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर रहे और प्रधानमंत्री पर झूठ बोल कर देश को ठगने का आरोप लगाया।

अज्ञानता का भंडार, झूठ का पहाड़
मनोज झा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री आज कल गरिमा विहीन होते जा रहे हैं। वे अज्ञानता का भंडार, झूठ का पहाड़ हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि आप देश के कानून को अपने हाथ में लेने की सोच रहे हैं। आप तेजस्वी को जेल भेजेंगे। आप और अमित शाह केवल लोगों को जेल भेजने की धमकी देते हैं।

तेजस्वी से क्या है परेशानी
मनोज झा ने हमलावर तरीके से कहा कि उन्हें तेजस्वी से परेशानी क्या है, तो तेजस्वी से परेशानी यह है कि तेजस्वी युवा को नौकरी देने की बात करता है, रोजगार बढ़ाने की बात करता है, महंगाई घटाने की बात करता है महिलाओं को एक लाख रुपया प्रतिवर्ष देने की बात करता है, रेलवे में नौकरी देने की बात करता है। तो प्रधानमंत्री जी पॉलिटिकल बात करके डरा रहे हैं। आप कहिये कि तेजस्वी से बैर है। प्रधानमंत्री अपने भाषण में मुजरा की बात करते हैं। देश छोड़िये दुनिया के किसी प्रधानमंत्री ने इतनी घटिया बात नहीं की होगी।

नहीं चलेगी गीदड़ भभकी
मनोज झा ने कहा कि इतनी घटिया जुबान और फिर धमकी, मैं यकीन के साथ कहता हूं कि ये गीदड़ भभकी नहीं चलेगी। मामला बहुत आगे चला गया है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए झूठ बोलना बंद कर दीजिये। आपके हाथ में हमारा संविधान सुरक्षित नहीं है। जब तेजस्वी कहते हैं कि आप आरक्षण खत्म कर रहे हो तो आप खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे करने लगते हो।

संविधान कहती है कि सरकारी नौकरी में आरक्षण दी जाएगी तो आपने सरकारी नौकरी ही खत्म कर दी। जब हमने आरक्षण का दायरा बढ़ा कर दिया और कहा कि नौंवी अनुसूची में डाल दीजिये तो आप चुप हो गए, जब हम कहते हैं कि जातीय गणना करवाओ तो आप चुप हो जाते हैं।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान मुखिया चुनाव की तरह है। जनता ने प्रधानमंत्री को नकार दिया है। आप एक ऐसे नेता को नीचे दिखने की कोशिश कर रहे हैं जो काम किया है और काम करने की मांग कर रहा है। तेजस्वी यादव ने तो अपने 17 महीने में सिर्फ अपना ट्रेलर दिखाया है। तेजस्वी के उठाये मुद्दे पर अगर प्रधानमंत्री कम से कम दो मिंट भी बोल देंगे तो जनता समझ जाएगी कि उन्होंने कैसा प्रधानमंत्री चुना है।

2014 वाला भारत हमें दे दीजिये वापस
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने 2014 का भारत वापस मांगा और कहा कि प्रधानमंत्री झूठ का पुलिंदा हैं। इनके इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री आज तक कोई नहीं हुआ। तेजस्वी यादव जैसे एक युवा नेता ने 17 महीने में जो कर दिखाया है वह आज तक किसी ने नहीं किया है। आज प्रधानमंत्री को तेजस्वी यादव के परिवर्तन पत्र से घबराहट हो रही है और इसी लिए वे प्रखंड प्रखंड घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RJD सरकार में क्या नौकरी दी थी सब जानता है, 4 जून को आ जायेगा फैसला

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

PM MODI PM MODI PM MODI PM MODI

PM MODI PM MODI PM MODI

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe