cropped-logo-1.jpg

2025 में बिहार से आरजेडी का सूपड़ा साफ हो जाएगाः साधु यादव

RANCHI: आरजेडी का सूपड़ा साफ – बिहार से आरजेडी का सूपड़ा साफ हो जाएगा . अगर ताकत है

तो तेजस्वी अपनी सीट बचा कर दिखाएं. ये बातें तेजस्वी यादव के

मामा साधु यादव ने कही. गोपालगंज से तेजस्वी यादव की

मामी के हारने के बाद मामा साधु यादव का गुस्सा फूट पड़ा है.

उन्होंने कहा है कि गोपालगंज से कभी भी लालू यादव और

उनके करीबियों को सीट नहीं मिली. फिर तेजस्वी यादव ने

सिर्फ अपनी मामी को हराने के लिए उनके खिलाफ कैंडिडेट दिया.

और वे जीत भी नहीं पाए.

तेजस्वी यादव पर भड़के साधु यादव ने कहा कि

उनके पिताजी लालू यादव भी कभी गोपालगंज से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. फिर तेजस्वी यादव उनके खिलाफ कैसे चले गये. उन्होंने कहा कि मुस्लिम और यादवों ने भी आरजेडी को वोट नहीं दिया. सिर्फ एक सीट के लालच में तेजस्वी ने पूरा प्रशासन और पैसा लगाया इसके बाद भी नहीं जीत पाए.

आरजेडी का सूपड़ा साफ – जिस मामी ने तेल लगाकर पोसा उसी के खिलाफ गये तेजस्वी

साधु यादव ने कहा कि जिस मामी ने उन्हें बचपन में तेल लगाया. पाल पोसकर बड़ा किया उसी मामी के खिलाफ तेजस्वी गये. उन्होंने जरा भी मर्यादा नहीं रखी. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर उनके इमेज को खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 2025 में सिर्फ गोपालगंज ही नहीं बल्कि पूरे बिहार से तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी नहीं जीत पाएगी.

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles