Bihar पटना: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर पक्ष विपक्ष लंबे समय से आमने सामने है। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो जाने के बाद अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी का दौर काफी तेज हो गया है। मामले में शनिवार को Bihar में जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं ने जदयू कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी का स्टैंड क्लियर किया। जदयू के प्रेस कांफ्रेंस के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान तेजस्वी ने राज्य के साथ ही केंद्र सरकार पर वक्फ मामले को लेकर जम कर हमला किया।
सड़क से सदन तक करेंगे विरोध
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की सरकार देश भर में आरएसएस के एजेंडे को लागू करना चाहती है। इसमें Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ दे रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि यह तो हमें पता है कि मुख्यमंत्री अब लाचार हो गये हैं, उनकी तबियत ठीक नहीं है। उनकी हालत देख कर हमें दया आती है। तेजस्वी ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे। हम इस बिल और कानून का विरोध सदन से लेकर सड़क तक कर रहे हैं और आगे भी यह विरोध जारी रहेगा।
Bihar के क्षेत्रीय दलों की खुल गई पोल
हम सत्ता में रहें या सत्ता से बाहर रहें लेकिन अल्पसंख्यक भाइयों के खिलाफ अन्याय नहीं होने देंगे। तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाले सभी क्षेत्रीय दलों पर भी भडके और कहा कि सभी की पोल खुल गई है, अब सफाई पेश करने से कोई फायदा नहीं है। हम लगातार राज्य के गरीब लोगों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं वैसे ही अब वक्फ की लड़ाई भी लड़ेंगे। ये लोग मुसलमान को टीवी पर, सदन में गाली देते हैं। Bihar Bihar Bihar Bihar
BJP पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री कहते हैं कि मंगलसूत्र छीन लेगा, बिहार में भाजपा के विधायक कहते हैं कि इनका वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए, होली में मुसलमान घर से बाहर नहीं निकलें, ये लोग मुसलमानों का क्या विकास होने देंगे। केंद्र सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए विवादित विषयों को लगातार सामने ला रही है। तेजस्वी ने केंद्र की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमान के बहाने केंद्र की सरकार आदिवासी, अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग को साधने लगी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- राज्य के 7 Airport से विमान संचालन को मिली मंजूरी, AAI करेगा विकास…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Highlights
















