पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली जा रहे हैं। नीतीश कुमार के दिल्ली दौरा को लेकर राजद ने सवाल उठाया और कहा कि कहीं ऐसा न हो कि भाजपा मुख्यमंत्री को शिष्टमंडल में शामिल कर दिल्ली में ही न बैठा दे। CM की दिल्ली यात्रा पर राजद के सवाल उठाये जाने पर जदयू ने पलटवार करते हुए बकवास बताया है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि विपक्ष के बकवास बातों का जवाब नहीं दिया जा सकता है।
Highlights
घोषणा के बाद कैबिनेट से योजना मंजूर भी करवा रहे हैं CM
मुख्यमंत्री लगातार बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे हैं और विकास की योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही वे जिलों में जरूरत के अनुसार विकास के काम की घोषणा भी कर रहे हैं। CM के दिमाग में सिर्फ बिहार के जनता की विकास की बातें ही चलती है। CM बिहार के सभी जिलों में जा रहे हैं और विकास के कामों के लिए जोर भी दे रहे हैं। वे जिलों में जा कर लोगों की मांग पर विकास कार्यों की जब घोषणा करते हैं तो फिर कैबिनेट में मंजूरी दिलवा कर राशि आवंटित भी करवा रहे हैं।
20 वर्षों में नहीं लगा कर्फ्यू
तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश कुमार का हाथ खून से सना दिखाने के मामले में संजय झा ने कहा कि बिहार के CM नीतीश कुमार के कार्यकाल में पिछले 20 वर्षों में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा है। बिहार की जनता लॉ एंड ऑर्डर देख रही है। जब भी कोई घटना घटती है तो उस पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान एक भी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया गया बल्कि सभी पर कार्रवाई की जाती है।
अभिनेता Sushant Singh Rajput को मिलेगा न्याय! सुनवाई मामले में पिता ने कहा…
दुनिया में हर जगह आपराधिक घटनाएं होती है लेकिन बिहार में आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई भी होती है। तेजस्वी बताएं कि उनके माता पिता के कार्यकाल में लॉ एंड ऑर्डर की क्या हालत थी। उनके माता पिता के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास से डील होती थी यह बात उनके परिवार के लोग खुद बता रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अभिनेता Sushant Singh Rajput को मिलेगा न्याय! सुनवाई मामले में पिता ने कहा…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट