RJD के पंचायत अध्यक्ष को पैसे वितरण करते ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौपा

RJD के पंचायत अध्यक्ष को पैसे वितरण करते ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौपा

गया : गया के बेलागंज में सोमवार की रात राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे थे। तभी ग्रामीणों को गोविंद यदाव की हरकतों पर शक हुआ। जिसके बाद उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं ग्रामीणों ने पंचायत अध्यक्ष को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव के पास से दो 200-200 के 20 लिफाफे जब्त किए गए हैं, जो संभवत वोट खरीदने के उद्देश्य से बांटे जा रहे थे।

इस मामले में बेलागंज थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार के मुताबिक, उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों को पैसे दिए हैं। बता दें कि कल यानी 13 नवंबर को चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव का वोटिंग होने वाला है। ऐसे में अब वोटरों को रुिझाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कोई पैसे की बात कर रहा है तो कई लोग अलग-अलग तरीके से वोटरों को लुभा रहे हैं। बता दें कि बेलागंज से राजद के प्रत्याशी जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव मैदान में है।

यह भी पढ़े : लालू यादव के आने से पहले किन्नरों का हंगामा, भीड़ द्वारा तंज कसने और अभद्र व्यवहार से हुए थे नाराज

यह भी देखें : 

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: