नवादा: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर नवादा में रालोजपा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नेताओं ने रामविलास पासवान को देश का दूसरा अंबेडकर बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा ही दलितों के उत्थान के लिए काम किया। रामविलास पासवान हमेशा विकास के समर्थक रहे और उन्होंने बिहार समेत देश के विकास के लिए काम किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोजपा के प्रधान महासचिव सत्य प्रकाश शर्मा, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत पासवान, जिला मीडिया प्रभारी रोशन कुमार, नवादा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह, पकरीबरावां प्रखंड अध्यक्ष सूरज पासवान, नरहट प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश सिंह, अकबरपुर प्रखंड अध्यक्ष बसंत पासवान, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकारम चंद्रिका राम, गोपाल कुमार, चिंटू कुमार, अमित कुमार, चुन चुन कुमार, शाहिद खान, जितेंद्र पासवान, सुरेश सिंह, श्याम बाबू उर्फ शिवलाल, राजेश प्रसाद, पंकज पांडे सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने पद्म विभूषण रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ‘PM Modi, ‘एक अकेला, सब पर भारी’, विधानसभा चुनाव परिणाम पर गिरिराज सिंह ने…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
RLJP RLJP RLJP
RLJP