Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

रामकृष्ण नगर पुल के पास सड़क दुर्घटना, 2 की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

पटना सिटी दुर्घटना : पटना सिटी क्षेत्र के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण नगर बॉर्डर के पुलिया के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की मौत हो गई। दो को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया। लोगों ने कहा कि वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी अप-डाउन करते हैं, कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है।

चारों लोग गायघाट में गंगा स्नान करने जा रहे थे, बीच रास्ते में हुई दुर्घटना

वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि घोड़ी चक निवासी चारों लोग गायघाट में गंगा स्नान करने जा रहे थे। वहां से जल लाने के लिए जा ही रहे थे कि रास्ते में उनके साथ इस तरह की घटना हो गई। दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो की निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। मरने वालों की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा निवासी गोलू कुमार (20 साल) और दूसरा गोलू कुमार (22 साल) है। पुलिस वाहन को जब्त कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : ट्रेन की चपेट में आने से झारखंड के दो मजदूर की मौत…

उमेश चौबे की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe