Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Road Accident : कार और ऑटो की टक्कर, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है। बेगूसराय में आज यानी मंगलवार की सुबह कार और ऑटो में भीषण टक्कर हुई जिसमें पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर में यह घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के समीप की है।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक व्यक्ति ऑटो पर सवार होकर सिमरिया से जीरो माइल की ओर जा रही थी। इस दौरान तभी तेज रफ्तार कार ने आटो में जबरदस्त धक्का मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार पांच लोग की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि ऑटो सिमरिया की ओर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 5:30 बजे रतन चौक के पास स्विफ्ट कार से टकरा गई।

यह भी पढ़े : छिन गया चाचा का बंगला और दफ्तर, भतीजा को हुआ अलॉट

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope 

अजय सिंह की रिपोर्ट