Monday, August 18, 2025

Related Posts

सड़क हादसाः ओवरटेक करने की कोशिश में तीन टेंपो आपस में भिड़े, 10 महीने के बच्चे की मौत, 4 घायल

Garhwa: जिले के रंका प्रखंड अंतर्गत चुतरू पंचायत के बांदू गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 10 महीने के बच्चे की मौत हो गई। जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तीन टेंपो के बीच ओवरटेक करने की होड़ में हुई, जिसमें तीनों वाहन आपस में टकराकर पलट गए।

मृतक बच्चा दिलवंती देवी और दिनेश भुइयां का पुत्र था, जो मौके पर ही दम तोड़ बैठा। घायल होने वालों में बच्चे की मां दिलवंती देवी, कइल मांझी, कबूतरी देवी और नुरशाद अंसारी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मासूम के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चुतरू गांव से गोदरमाना बाजार जाने के लिए तीनों टेंपो एक साथ निकले थे। अधिक सवारी लेने की होड़ में तीनों चालकों ने रफ्तार बढ़ा दी और ओवरटेक करने की कोशिश में एक टेंपो ने दूसरे को टक्कर मार दी, जिसके बाद तीसरा टेंपो भी संतुलन खो बैठा। तीनों वाहन पलट गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सड़क हादसाः पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल तीनों टेंपो चालकों को मामूली चोटें आई हैं, वे बाल-बाल बच गए।

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe