पाकुड़ः जिले में सड़क निर्माण कार्य में काफी धांधली किया जा रहा है। यह मामला हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत हाथीगड़ मोड़ के समीप की बताई जा रही है जहां पथ निर्माण विभाग द्वारा बन रहे गाडवाल में भारी अनियमितता देखी जा रही है। निर्माण कार्य में मटेरियल का उपयोग बहुत ही कम मात्रा में की जा रही है।
सड़क निर्माण में धांधली – एक बोरी सीमेंट में 15 धामा बालू का प्रयोग किया जा रहा है
गाडवाल में कोटिंग बोल्डर का प्रयोग किया जा रहा है इसके साथ ही सूखा मसाला और एक बोरी सीमेंट में 15 धामा बालू का प्रयोग किया जा रहा है जिससे कि सड़क बहुत जल्दी ही टूट जाएगी।
ये भी पढ़ें-बच्चे की गला घोंटकर हत्या
इसमें सरकारी पैसे की दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे कि विभाग अंजान है। ताज्जूब वाली बात यह है कि यह सारे कार्य विभागीय JE के देखरेख में की जा रही है।
Highlights