मुंगेर : आगामी 31 जनवरी को मुफसिल थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान पुल के पास एक कार से जा रहे चार लोगों को अज्ञात अपराधियों ने अवैध हथियार को भय दिखाकर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ित पाटम निवासी नन्द प्रसाद ने मुफसिल थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को भागलपुर से अपनी कार से छोटा भाई कुंजाजनंद प्रसाद, कृष्ण नन्द प्रसाद और भांजा अखिलेश और नीतश कुमार के साथ पाटम आ रहे थे। तभी चंडिका स्थान के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर वाहन को रोककर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हमलोगों के पास रखी चार मोबाइल को लूट लिया।
वहीं पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन केआधार पर मुफसिल थानाध्यक्ष रूबी कान्त कच्छप ने अज्ञात अपराधकर्मियों खिलाफ लूटकांड का प्रथामिकी दर्ज किया। वहीं इस कांड का उदभेदन करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 31 जनवरी को हुई लूटकांड की घटना पर प्रथामिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी किया। जिसमें सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमे लुटे हुए चार मोबाइल को बरामद कर लिया गया। साथ ही इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि किस इसमें मुख्य अपराधी टिकारामपुर के रवि कुमार और चंडी स्थान के नंदन कुमार कृष्णा यादव है। ये तीनों चंडी स्थान के रहने वाले अपराधी शिवा सहनी से हथियार लिया था और लूट काण्ड की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद लूटे हुए मोबाइल को अंशु कुमार सहित तीनों अपराधी ने मिलकर गुलजार पोखर में मोबाइल दूकानदार मो. दिलनवाज उर्फ रॉकी को बेचा। वहीं रॉकी ने लूटी हुई एक एप्पल की मोबाइल को 2100 रुपए में खरीदा और एक 25 हजार रुपए में एक नावालिग को बेचा। एसपी ने कहा कि शिवा सहनी पर शहर के विभिन्न थाना में सात मामले दर्ज हैं। जिसमें वे जेल जा चुका है। वहीं रवि कुमार, नंदन कुमार, अंशु कुमार और कृष्णा नन्द यादव पर भी कई मामले थाने में दर्ज हैं।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट