खुसरूपुर : खुसरूपुर प्रखंड अतंगर्त बैकटपुर पंचायत के राजपूत टोला मोहल्ले में बुधवार की रात तकरीबन एक बजे के आस पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। यह घर गांव निवासी सुनील सिंह का है। इस बीच डकैती की घटना में सलिप्त अपराधियों ने घर के दो सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल भी कर दिया है। घटना के वक्त अपराधियों ने एक अबोध बच्ची को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है। अपराधियों ने तकरीबन एक घंटे तक रुककर लूट पाट किया एवं पूजा रूम से लेकर दो अन्य कमरों में जाकर पूरी तरह से घंघाल दिया।
घटना के दरमियान सुनील सिंह समेत कुल सात लोग मौजूद थे। अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के सदस्यों को बांध रखा था। इस बीच तकरीबन 13 लाख रुपए के गहने जिसमें गले की चैन के साथ नाक, कान एवं पैर के बिछिया तक शामिल है। अपराधियों ने गहने एक लाख नगदी के साथ उसे उड़ा ले गया। जानकारी मिली है कि अपराधकर्मी 16 से 17 की संख्या में हाथ्वे हथियार के साथ घर का मेन दरवाजा को तोड़कर घर में प्रवेश किया था। जबकि घर में और भी कीमती सामान मौजूद थी बाबजूद अपराधियों ने इसे छुआ तक नहीं मसलन डकैतों के निशाने पर जेवरात और कैश ही था।
विदित हो कि सुनील सिंह के साथ में पत्नी मीना देवी, पुत्र अरुण सिंह, बेटी तनुजा, सात माह की बेटी, सुनील सिंह का भांजा नीरज सिंह एवं उनकी पत्नी घर में मौजूद थी। अपराधियों घर के अलमीरा, बक्सा और सूटकेस आदि में रखे जेवरात के साथ परिवार के महिला पुरुष सदस्यों के पहने हुए गहने को भी जबरन छीन लिया। इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे खुसरूपुर थाना अध्यक्ष गंगा सागर सिंह ने पूरी घटना पर नजर बनाकर तहकीकात में जुट चुके हैं। जबकि पुलिस प्रशासन ने इस घटना के उद्भेदन को लेकर सुबह में डॉग स्क्वायड के दस्ते को भी बुलाया। डॉग स्क्वायड ने इसकी विशेष तहकीकात किया है। मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल कायम है। गौरतलब हो कि सुनील सिंह का मकान राजपूत टोला के मोहल्ले के मुख्य प्रवेश के रास्ते में पड़ने बाली खेत में है। लोगों की माने तो इस घटना का अंजाम सुनियोजित तरीके से दिया गया है।
शुभम तिवारी की रिपोर्ट