Chatra : अपराधियों का हौसला बुलंद है। वे लगातार बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला चतरा का बताया जा रहा है जहां अपराधियों ने एसबीआई के एटीएम मशीन को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली। चोरी करने के बाद अपराधियों ने एटीएम में आग लगा दी और फरार हो गए।
Chatra : स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह लोगों ने एटीएम का अलार्म बजते देखा। स्थानीय लोगों ने इसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले के जानकारी बैंक को भी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak : साक्ष्य के साथ हुई छेड़छाड़ ! सील राज गेस्ट हाउस के अंदर घुसे अपराधी और…
हालांकि अभी तक एटीएम से कितने की चोरी हुई है इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। हालांकि चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।