रांची: शहर के बूटी मोड़ स्थित सुखशांति नगर निवासी अविनाश राज ने सदर थाना में आवेदन देकर एटीएम से अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराई है।
अविनाश ने कहा कि वे शाम लगभग चार बजे हिताची नामक एटीएम पर गए। यहां से 9000 रुपये की निकासी की। इसके बाद एटीएम मशीन में फंस गया। एटीएम मशीन के बगल में चिपकाए गए टोल फ्री नंबर 7585958319 पर संपर्क किया।
फोन उठाने वाले ने कार्ड को अनस्टक करने के लिए पिन कोड दोबारा दबाने को कहा। उसकी बातें मानने उनके साथ 1,06,000 रुपये (रूप अलंकार आभूषण की दुकान पर 75,000 और एटीएम से नकद – निकासी) की ठगी हो गई। इसके बाद ग्राहक सहायता से कार्ड ब्लाक कराया और सदर थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।