बांका में डाका, लाखों की चोरी, चोर गिरफ्तार

बांका : अमरपुर क्षेत्र में सक्रिय चोर की सक्रियता से चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है। चोरों ने एकबार फिर शाहपुर चौक स्थित शमा टेलीकाम में चोरी कर 20 हजार रुपया नकद आधा दर्जन मोबाइल एवं लगभग एक लाख रुपया मूल्य का सामान चोरी कर लिया। लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता से एक चोर को मौके पर पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया। पुलिस ने चोर से मोबाइल एवं अन्य सामान भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार चोर बेला शोभानपुर गांव का राहुल यादव है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि दो चोर मौके से भागने में सफल रहा।

मोबाइल दुकानदार कठैल गांव के बंटी सिंह ने बताया कि वह गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात शाहपुर चौक के लोगों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर दुकान में चोरी कर लेने की जानकारी दी। जब वह घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचा तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। और एक चोर दुकान में ही था। जो वेंटिलेटर तोड़कर दुकान के अंदर आ गया था। लेकिन वह फिर उस रास्ते से बाहर नहीं निकल पाया।

बताया कि दुकान के कैश काउंटर में लगभग 20 हजार रूपया आधा दर्जन मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान जो लगभग एक लाख रुपया मूल्य का था। वह गायब था। ज्ञात हो कि एक पखवाड़ा पूर्व ही उक्त मोबाइल दुकान के सटे अमर मेडिकल हाल का भी वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने लगभग 20 हजार रुपया मूल्य का सामान चोरी कर लिया था। क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना से आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार चोर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायलय भेज दिया गया है। चोर के पास से एक मोबाइल और हेडफोन मिला है।

यह भी पढ़े : बांका से जयप्रकाश यादव लड़ेंगे राजद के सिंबल पर चुनाव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img