पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी व छपरा से महागठबंधन के प्रत्याशी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार कर रही हैं। इस बीच रोहिणी चुनाव प्रचार के लिए निकलते समय मीडिया से बातचीत की। रोहिणी आचार्य दो दिन के विराम के बाद आज फिर से प्रचार-प्रसार करने के लिए निकली। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बहुत अच्छा उनका प्रचार प्रसार चल रहा है और बहुत जोरदार जनता का समर्थन मिल रहा है।
रोहिणी आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो कार्रवाई करनी ही चाहिए जो भी उनके अगल-बगल में लोग हैं। जो उनके वाशिंग मशीन में धूल गए हैं उन पर कार्रवाई उनको करना चाहिए। वहीं सीएम नीतीश कुमार पर करारा तंज करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि रोजगार की बात ना करें। आज पूरे बिहार में युवा बेरोजगार हैं। इस पर कभी बहस नहीं होती है। मीसा भारती के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप इस पर हमेशा हम ही लोगों से ही सवाल कर लीजिएगा।
यह भी पढ़े : रोहिणी ने कहा- नीतीश कुमार को अब बोलने का हक नहीं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट