रोहतास: ससुराल की संपत्ति एक दामाद के लिए जानलेवा बन गई और दो साढू के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई। मामला रोहतास (Rohtas) के काराकाट थाना क्षेत्र का है जहां ससुराल के संपत्ति के विवाद में दो साढू के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि Rohtas संझौली के चवनिया गांव के रहने वाले सुभाष पर उनके छोटे साढू ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में लोगों ने बताया कि मृतक का साला नहीं है और उसकी पत्नी तीन बहनें ही हैं।
यह भी पढ़ें – JDU में निशांत का स्वागत शुरू, पटना में पोस्टर लगा पार्टी ज्वाइन करने…
तीनो के बीच ससुराल की संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी दौरान सभी होली में ससुराल पहुंचे थे। होली के दिन मृतक बाइक से मटन खरीदने निकले थे तभी छोटे साढू धर्मेंद्र ने उन्हें अपनी कार से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी धर्मेंद्र बीएमपी में कार्यरत है और उसका ससुराल की संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। फ़िलहाल घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…
Rohtas से सलाउद्दीन की रिपोर्ट