Rohtas: सासाराम में पिछले 10 फरवरी को एक खेत से बरामद युवती के शव का शिनाख्त कर लिया गया है। मृतिका की पहचान झारखंड के गुमला थाना के विशनपुर गांव के प्रकाश यादव की पुत्री अनुरिका कुमारी के रूप में की गई। मामले में पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी।
ये कैसा इश्क?
मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का गुमला में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले सोनू नामक एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। मृतिका प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी जबकि प्रेमी शादी नहीं करना चाह रहा था। इसी बीच प्रेमी ने पिछले 5 फरवरी को प्रेमिका को महाकुंभ स्नान चलने के लिए कहा और बाइक से लेकर गुमला से प्रयागराज जाने के लिए निकला और रास्ते में ही हत्या कर दी।
डिलीवरी बॉय का काम करता है हत्यारा प्रेमी
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा प्रेमी सोनू गुमला का रहने वाला है और वह डिलीवरी बॉय का काम करता है। उसका दो वर्षों से मृतिका के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रमिका अक्सर शादी के लिए उसके ऊपर दबाव बनाती थी जिसके लिए वह तैयार नहीं था। इसी वजह से उसने प्रेमिका को महाकुंभ स्नान के लिए जाने के लिए साथ लिया और सासाराम में हत्या कर शव फेंक दिया।
लोहरदगा में खरीदा था चाकू
प्रेमिका की हत्या के बाद हत्यारा प्रेमी प्रयागराज महाकुंभ में जा कर स्नान कर वापस अपने घर चला गया। मृतिका के परिजनों ने 10 फरवरी को गुमला थाना में युवती के गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी से बुला कर पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि लोहरदगा में उसने चाकू भी खरीदा था और ताक में था कि मौका मिलते ही युवती की हत्या कर देगा। Rohtas के धौडाढ थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के समीप उसने युवती की गला दबा कर हत्या कर दी और गला चाकू से रेत दिया।
Rohtas पुलिस ने गुमला थाना से किया था संपर्क
युवती की हत्या मामले में Rohtas पुलिस ने गुमला थाना पुलिस से संपर्क कर शव का फोटो भेजा। गुमला थाना की पुलिस ने शव की शिनाख्त की पुष्टि की और फिर शव लेकर गुमला गई। गुमला पुलिस ने Rohtas पुलिस को सूचना दी कि हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Rohtas में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक बुजुर्ग महिला समेत 5 जख्मी, हुई तलवारबाजी भी…
Rohtas से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights