Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

रोटरी क्लब ने बेतिया नगर निगम को सौंपा वातानुकूलित शव वाहन, मेयर ने कहा…

पश्चिम चंपारण: मंगलवार को बेतिया रोटरी क्लब ने नगर निगम प्रशासन को एक वातानुकूलित शव वाहन उपलब्ध कराया। इस दौरान मेयर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि रोटरी क्लब और मारवाड़ी सम्मेलन ने एक बेहद ही अच्छा कार्य किया है। अब बेतिया में शव के साथ भी सम्मानजनक व्यवहार होगा। जरूरत पड़ने पर एक अदद आवेदन या फोन कॉल पर यह शव वाहन लोगों के लिए उपलब्ध होगा। मेयर सिकारिया ने कहा कि नगर निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के आलोक में एक और शव वाहन की खरीद की प्रक्रिया जारी है।

 वही स्थानीय गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज परिसर में एक शव के साथ अमानवीय व्यवहार की सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो की निंदा करते हुए महापौर ने कहा कि मैं मेडिकल कॉलेज प्रशासन से अनुरोध करूंगी कि मामले की जांच के बाद इसके लिए जिम्मेवार कर्मियों पर कार्रवाई की जाये।

यह भी पढ़ें – साइबर फ्रॉड के पैसे के लेनदेन में हुई मोतिहारी के व्यवसायी की हत्या, मुजफ्फरपुर में…

इस मौके पर रोटरी क्लब के अधिकारी सुरेश सिंघानिया और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के जिला स्तरीय अध्यक्ष संजय झुनझुनवाला ने बताया कि सदस्यों के आपसी सहयोग से हुई इस शव वाहन की खरीदारी में अपने निजी कोष से सर्वाधिक नगद सहयोग महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा ही किया गया है। वही सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि इस वातानुकूलित शव वाहन के रख रखाव और निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने के लिए कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार पुलिस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6 महीने में 64 हजार से ज्यादा को सजा

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe