जान जोखिम में डालकर आरपीएफ जवान ने बचाई युवक की जान

कोडरमा :कोडरमा स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक व्यक्ति की जान बचाई । यह मामला कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और जिसने भी इस घटना को देखा सबने इस हौसले पर आरपीएफ कांस्टेबल पप्पू यादव की प्रशंसा की , जिसने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई । प्लेटफार्म नम्बर 4 पर जीएम स्पेशल ट्रेन आ रही थी,ट्रेन को आता देख बजरंगी मांझी प्लेटफार्म नंबर -03 से कूदकर जीएम स्पेशल ट्रेन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश में रेल ट्रेक पर खड़ा हो गया।जबतक लोग मामले को समझ पाते मौके पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल पप्पु यादव अपनी जान की परवाह किए बिना पलक झपकते उस व्यक्ति को ट्रैक से हटाकर बगल में जमीन पर दबा कर पकड़े रखा जबतक ट्रेन वहां से क्रॉस नही कर गई। साथ ही जीएम स्पेशल ट्रेन को सुरक्षित कोडरमा स्टेशन से पास कराया गया।जिसके बाद बजरंगी मांझी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा सुरक्षित लाया गया । पप्पू यादव के इस कार्य के सभी रेल पदाधिकारियों ने प्रशंशा की।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *