मुंगेर : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ सीआईबी मालदा की टीम ने ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच में छापेमारी कर लगभग डेढ़ लाख रुपए गांजा बरामद किया है। ट्रेन के एसी-1 कोच सीट संख्या 17 के नीचे लावारिस अवस्था में रखे गए काले रंग के बैग 20 किलो गांजा बरामद हुआ है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 5658 अप से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ के साथ सीआईबी मालदा की टीम सक्रिय हो गई और ब्रह्मपुत्र मेल के सभी एसी कोच में बारी-बारी से सर्च अभियान शुरू कर दिया। मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर जैसे ही ट्रेन रुकी एसी कोच से गांजा बरामद किया गया। ट्रेन में बैठे किसी यात्री ने कोई जिम्मेदारी नहीं लिए।
यह भी पढ़े : मुंगेर में अवैध हथियार फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
केएम राज की रिपोर्ट