मोतिहारी : हथियार बंद अपराधियों ने हरसिद्धि के आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी है, बताया जा रहा कि जब वो किसी काम से प्रखंड कार्यालय जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गयी.
आपको बता दें कि विपिन अग्रवाल ने सूचनाधिकार कानून के जरिये करोड़ों के जमीन घोटालों का खुलासा किया था, जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी, मगर उन्हें किसी तरह की सुरक्षा नहीं मिल पायी, पुलिस के रवैये से विपिन अग्रवाल के परिजन काफी नाराज नजर आये.
रिपोर्ट : ब्रजेश