नई दिल्ली : राज्यसभा में माननीयों ने अमर्यादित व्यवहार से देश को शर्मसार किया है। इस दौरान सभापति की ओर रूल बुक भी फेंकी गई। दरअसल कृषि कानूनों के विरोध में विपक्षी दलों ने हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए, फिर डेस्क पर चढ़कर सभापति की तरफ रूल बुक फेंक दी। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस हंगामे का नेतृत्व किया। बाजवा से पूछे जाने पर कहा कि उन्हें राज्यसभा में हंगामा करने का कोई पछतावा नहीं है। वह कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किसी भी तरह की कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं।