सड़क सुरक्षा को लेकर रन फॉर सेफ्टी दौड़

बोकारोः बोकारो में 15 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज सुबह 7 बजे रन फोर सेफ्टी का आयोजन किया गया । साथ ही रन फोर सेफ़्टी का आयोजन बोकारो सर्किट हाउस से पत्थर कट्टा चौक तक किया गया, जिसमें जिले के सभी अधिकारी के साथ स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्रों ने भाग लिया।

इस मौके पर बोकारो उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें सभी को अवेयरनेस लाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दो पहिया वाहन वालों को सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए हेलमेट का प्रयोग करना है।

टू व्हीलरक चालकों को हेलमेट और फोर व्हीलर को सीट बेल्ट जरुरी

फोर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करना है। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना है। वही आरक्षी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो किलोमीटर का मैराथन दौड़ का उद्देश्य है कि लोग यातायात के सभी नियमों का पालन करें जिसमें दो पहिया वाहनों को हेलमेट, फॉर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करना है।

ये भी पढ़ें-दिनदहाड़े गोलीबारी करने वाले अपराधी धराए

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सड़क दुर्घटना का ग्राफ ज्यादा है इसी को ध्यान में रख कर आज से पूरे माह तक इस तरह का आयोजन किया जाना है वही इस सड़क सुरक्षा माह को लेकर बोकारो सर्किट हाउस परिसर से सुबह 8 बजे से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है ।

Share with family and friends: