रुपेश पांडे हत्या मामला : विहिप और बजरंग दल ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- हत्यारे को मिले फांसी की सजा

बेरमो (बोकारो) : बरही के रुपेश पांडे चर्चित हत्याकांड में कार्रवाई की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के दौरान हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग कर नारे लगाए. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाये.

विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा. कैंडल मार्च चंद्रपुरा के कई इलाकों में भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार होते हुये अपने स्थानीय कार्यालय में जा कर कैंडल मार्च की समाप्ति किये. हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमाह गांव में घटित घटना में मॉब लिंचिंग में रुपेश पांडे नामक युवक की हत्या 6 फरवरी को कर दी गई थी. विसर्जन जुलूस देखने के दौरान रुपेश पांडे की हत्या कर दी गई थी उसके बाद आगजनी और तनाव को देखते हुए आधी रात से ही चार जिलों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई थी. इससे हजारीबाग समेत कोडरमा, चतरा और गिरिडीह जिले की करीब 50 लाख आबादी इंटरनेट सेवा से पूरे दिन वंचित रही.

रिपोर्ट: मनोज कुमार

महज चंद आम के लिए कलयुगी बेटे ने की टांगी से मार-मार कर मां की हत्या

रुपेश हत्याकांड मामले में गिरिडीह में लगा धारा 144, सरकार के खिलाफ लगातार हो रहा था विरोध

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 9 =