पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री और सांसद ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

पाकुड़ः जिले में आज कई सड़कों का शिलान्यास कार्य किया गया। सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम और राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने सयुक्त रूप से मिलकर पाकुड़ सदर प्रखंड में करोड़ो की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण सड़को का शिलान्यास किया है।

मंत्री और सांसद ने आरईओ विभाग से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दो सड़क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बनने वाली दो सड़को का शिलान्यास किया। इन चारो सड़कों की लागत लगभग 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत आरईओ पथ से किलबिल नगर होते हुए बंगाल सीमा तक, कुसमाडगा से दादपुर भाया मालकोलामलयपुर तक पथ का कार्य शामिल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बीरगोपालपुर से कुसमाड़ंगा होते हुए धारसुड़ी रोड, सेजा तक और पीडब्लूडी रोड देवपुर से बहिरग्राम तक पथ निर्माण कार्य शामिल है।

इस मौके पर मंत्री और सांसद ने कहा कि यह चारो सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। खराब सड़कों से ग्रामीण आवागमन करते थे जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हमारी सरकार लगातार राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है, ताकि आवागमन में सुविधा हो।

Share with family and friends: