खबर धनबाद के बाघमारा की है. बाघमारा के चिटाही गांव में कुछ कथित दबंगों द्वारा बिजली काट दी गई थी. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी वहां पहुंचे और बिजली जुड़वाने का काम किया.
चिटाही गांव
इस दौरान ग्रामीण एसपी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ये शिकायत कि गई थी की दबंगों और असामाजिक तत्वों द्वारा बिजली काट दिया गया है.जिसकी शिकायत पर यहां आए है और बिजली जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. और ये कही उचित नहीं है किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी की बिजली पानी काटी जाय ये उसके राइट टू लाइफ का हनन है,जिसकी सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है.