Friday, August 1, 2025

Related Posts

Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे गोह के भाई-बहन, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे गोह के भाई-बहन, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

औरंगाबाद : Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे गोह के भाई-बहन- यूक्रेन में

एमबीबीएस की पढ़ाई करने गये औरंगाबाद के गोह के भाई-बहन जंगी देश में बुरी तरह फंस गये हैं.

यहां उनके परिजनों को उनकी वतन वापसी और सुरक्षा की चिंता सता रही है.

गोह के निवासी कुंदन किशोर पांडेय व उनकी पत्नी विमला देवी ने बताया कि,

उनका पुत्र राहुल कुमार दो वर्षों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था.

वहीं पुत्री काजल कुमारी पिछले 8 माह से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.

दोनों फिलहाल यूक्रेन में फंसे हैं.

खाने को नहीं मिल रहा भोजन

परिजनों ने बताया कि यूक्रेन में फंसे दोनों भाई-बहन को खाने को भोजन नहीं मिल रहा है.

परिजन अधिकारियों से अपने पुत्र व पुत्री की सही सलामत वतन वापसी की मांग की है.

बारूण और कुटुम्बा प्रखंड के भी छात्र यूक्रेन में फंसे

गौरतलब है कि इन दोनों भाई-बहन के अलावा औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के सोननगर का संदीप और कुटुम्बा प्रखंड के रिरिसयप थाना के विश्रामपुर का सौरभ भी रूस और यूक्रेन के जंग में फंसे हैं. ये सभी एमबीबीएस के छात्र हैं. एक सप्ताह से यूक्रेन-रूस जंग के बीत जाने के बावजूद अबतक इनकी वतन वापसी नहीं हो सकी है. वहीं यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की हुई मौत ने वहां फंसे छात्रों के परिजनों की चिंत बढ़ गयी है.

आठवें दिन भी युद्ध जारी

गौरतलब है कि आठ दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. इस बीच रूसी सैनिकों ने घनी आबादी वाले शहरी इलाकों को निशाना बनाया. रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भारी तबाही मचायी. खारकीव में तो क्षेत्रीय पुलिस व खुफिया मुख्यालय, अस्पतालों व आवासीय इलाकों में भारी बमबारी की गयी. मिसाइलें दागी गयीं. खारकीव में बुधवार को 21 लोग मारे गये, जबकि 112 घायल हो गये.

आज दूसरे दौर की हो सकती है बातचीत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत हो सकती है. रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर (Belarus Poland Border) पहुंच गया है, जहां दोनों पक्षों की बातचीत होगी. यूक्रेन में पिछले एक हफ्ते से हो रहे रूसी सैन्य कार्रवाई से तबाही हर रोज बढ़ती जा रही है. यूक्रेन के अन्य शहरों की तरह खारकीव (Kharkiv) में हालात बेहद खराब हैं. यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने की मांग हो रही है.

भारतीय दूतावास ने जारी की परामर्श

बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने लगातार दो परामर्श जारी कर अपने नागरिकों से साधन न मिलने पर पैदल ही खारकीव से तुरंत निकलने को कहा. वहीं रूस ने कहा कि वह यूक्रेन के संघर्ष वाले इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर काम कर रहा है.

 

रिपोर्ट : दीनानाथ

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe