डिजिटल डेस्क : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM Modi और राष्ट्रपति ट्रंप की यूक्रेन युद्ध समाप्ति के प्रयासों की सराहना की। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के युद्ध विराम प्रस्ताव पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी की है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन-रूस संघर्ष को सुलझाने के प्रयासों के लिए भारत के PM नरेंद्र Modi,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा सहित विश्व नेताओं की सराहना की है।
इन शांति प्रयासों एवं युद्ध विराम को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है। रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में लड़ाई तेज कर दी है। रूस रक्षा मंत्रालय का दावा है कि सेना ने सुद्झा के साथ-साथ दो अन्य बस्तियों को भी मुक्त करा लिया है।
‘अमेरिकी दबाव में यूक्रेन की युद्ध विराम की इच्छा…’
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ एक साझा प्रेसवार्ता में बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सऊदी अरब में हुई युद्ध विराम वार्ता पर भी टिप्पणी की।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि – ‘…यूक्रेन की इच्छा जाहिर है अमेरिकी दबाव से प्रभावित है। जहां तक युद्ध विराम के लिए यूक्रेन की तत्परता का सवाल है, मैं आपको बताऊंगा कि मैं इसे किस तरह देखता हूं।
…लेकिन मैं यूक्रेन समझौते पर इतना ध्यान देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देकर शुरुआत करना चाहुंगा। हम सभी के पास अपने घरेलू मामलों को निपटाने के लिए पर्याप्त समय है, लेकिन कई राष्ट्रों के नेता इस मुद्दे को संबोधित कर रहे हैं और इसे अपना बहुत समय दे रहे हैं।
…इनमें चाइना के राष्ट्रपति, भारत के PM Modi, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति शामिल हैं। हम इसके लिए उन सभी के आभारी हैं क्योंकि इस कोशिश का मकसद एक महान मिशन को हासिल करना है।’


‘रूस शत्रुता समाप्त करने के प्रस्तावों से सहमत, बशर्ते…’
इसी क्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा कि –‘…रूस शत्रुता समाप्त करने के प्रस्तावों से सहमत है, लेकिन हमें इस बात का भरोसा दिलाया जाए कि युद्ध विराम के बाद दीर्घकालिक शांति आएगी जिन वजहों से परिस्थिति पैदा हुई है, उन्हें खत्म किया जाएगा।


…हम दुश्मनी खत्म करने के प्रस्तावों से सहमत है। लेकिन …हम इस उम्मीद से आगे बढ़े हैं कि इस समाप्ति से दीर्घकालिक शांति आएगी और संकट के मूल कारणों का उन्मूलन होगा।
…युद्ध विराम समझौते में कुछ बारीकियां हैं और उनके मन में इस बात को लेकर गंभीर प्रश्न हैं कि यह कैसे काम करेगा।
…मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों से बात करनी चाहिए। शायद राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात करनी चाहिए और उनके साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए।’


सुर्खियों में रही थी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति में तीखी नोकझोंक
हाल ही में अमेरिका ने रूस से बिना किसी शर्त के युद्ध विराम पर सहमत होने का आह्वान किया था। ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात की इच्छा जाहिर की है। बता दें, यूक्रेन युद्ध समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी वादों में से एक था।
कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की थी। अमेरिका के ओवल ऑफिस में हुई इस मुलाकात ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दरअसल, उस बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई थी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने इतना तक कह दिया था कि जेलेंस्की की जिद की वजह से दुनिया विश्व युद्ध 3 की ओर आगे बढ़ रही है। यूक्रेन को बिना किसी शर्त के युद्धविराम समझौता कर लेना चाहिए। वहीं, जेलेंस्की का कहना था कि वो रूस को अपनी जमीन का एक इंच का हिस्सा नहीं देंगे।
Highlights