Patna-बिहार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
आईएएस अधिकारी चंचल कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में चले जाने के बाद से यह पद खाली चल रहा था. सिद्धार्थ फिलहाल अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग के पद पर तैनात हैं. उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग के अलावे अन्य पदों का भी अतिरिक्त प्रभार था. लेकिन अब वह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के तौर पर काम करेंगे. हालांकि अगले आदेश तक डॉ एस सिद्धार्थ अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
रिपोर्ट- शक्ति