गयाजी : दारोगा ने की खुदकुशी – जिला पुलिस के मीडिया सेल में तैनात दारोगा अनुज कश्यप ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना गुरुवार सुबह सामने आई। अनुज एसपी कोठी से महज 300 मीटर दूर किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि अनुज 2019 बैच के दरोगा थे। उन्हें 2022-23 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी।
दारोगा ने की खुदकुशी : वेंटीलेटर से झांका गया तो अनुज को फंदे से लटका पाया गया
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात वह देर से कमरे पर लौटे थे। इसके बाद सुबह जब मीडिया सेल के अन्य कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। करीब नौ बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटीलेटर से झांका गया तो अनुज को फंदे से लटका पाया गया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
यह भी देखें :
FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है – थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह
रामपुर थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। अभी तक बॉडी को फंदे से नीचे नहीं उतारा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा। इस बीच पुलिस और फॉरेंसिक टीम जरूरी जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी इस समय दिल्ली में है और पांच महीने की गर्भवती है। वह वहां रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : शराब तस्करों को गिरफ्तार करने मुशहरी पहुंची पुलिस तो लोगों ने बोल दिया हमला, कई जख्मी
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights