पिंटू के मोबाइल ने साहिबगंज डीसी के उगले राज

साहिबगंज के डीसी के पिंटू के मोबाइल ने उगले राज

रांची: आईएएस रामनिवास यादव के लैपटॉप व पिंटू के मोबाइल ने उगले राज, दोनों को फिर बुलाएगा ईडी
जमीन घोटाले में ईडी लगातार अपनी जांच का दायरा बढ़ा रहा है।

इस क्रम में कई खुलासे भी हो रहे हैं। ईडी साहिबगंज के डीसी रहे आईएएस अधिकारी राम निवास यादव के लैपटॉप का डेटा निकाल चुका है, जिसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं।

ऐसे में ईडी अब एक बार उन्हें फिर पूछताछ के लिए जल्द बुला सकता है। ईडी को अभी राम निवास यादव ने उन प्रतिबंधित कारतूसों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है, जो छापेमारी के दौरान उनके साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय से जब्त किए गए थे।

उनसे कार्यालय से जब्त नकद राशि के बारे में भी पूछताछ होनी है।

अगर रामनिवास यादव इस संबंध में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाते है तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के मोबाइल ने भी कई राज उगले हैं,

जिसके बारे में पूछताछ के लिए ईडी तीसरी बार जल्द ही बुला सकता है।

Share with family and friends: