रांची:साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे है. उनसे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ करना शुरू कर दिया है.
नौशाद आलम ईडी के जोनल कार्यालय जब पहुंचे तो अपने साथ विवादित मामले की सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स भी लेकर पहुंचे हैं.
पहले भी 22 नवंबर को ईडी ने नौशाद आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था,लेकिन उन्होंने दूसरी तारीख के लिए उपस्थित होने के लिए इडी को पत्र भेजा था.
इसके बाद ईडी ने 22 नवंबर को ही दूसरा समन भेजकर 28 नवंबर को पूछताछ के लिए नौशाद आलम को उपस्थित होने को कहा गया था.