साहिबगंजः साहिबगंज स्थित सकरी गली समदा में गंगा नदी पर बने मल्टी टर्मिनल को फंक्शनल रूप देने को अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर लक्ष्मीकांत रजक और चेयरमैन जयंत सिंह गुरुवार को साहिबगंज पहुंचे।
जलमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर लक्ष्मीकांत रजक और चेयरमैन जयंत सिंह ने उपायुक्त रामनिवास यादव की मौजूदगी में क्षेत्र के जाने-माने जहाज व्यवसायी सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट के मेसर्स राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के साथ बैठक किया। इस बैठक में बंदरगाह को सुचारू ढंग से संचालित किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पत्थर व्यवसायियों के अलावे कोलकाता के भी कई जहाज व्यवसायी शामिल हुए।
अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही टर्मिनल को पी-पी मोड में संचालित किया जाएगा। व्यवसायियों से काम की शुरुआत करने का आग्रह किया गया। सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट की ओर से टर्मिनल को नियमित रूप से फंक्शनल बनाए रखने के लिए कुछ प्रस्ताव भी पदाधिकारियों को दिया गया। पदाधिकारियों ने जल्द ही इस प्रस्ताव पर अमल करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि यह टर्मिनल सड़क, रेल और जल मार्ग तीनों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
रिपोर्ट अमन राय