पोलिंग प्रतिशत पर बोले सहनी, पुराने पैटर्न के अनुकूल है वोटिंग, चिराग पासवान ने कहा एनडीके प्रति जनता का बढ़ा रूझान
पटना : VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने 1 पहले चरण मे वोटिंग प्रेसेंटेज में बढ़ोतरी और NDA के पक्ष में माहौल है बीजेपी के लोग कह रहे हैं इस पर कहा कि एनडीए को अगर दो-चार दिन के लिए खुश होना है तो खुश होने दीजिए इस पर आपत्ति किस बात की है। वोटिंग परसेंटेज बढा नहीं है पुराना जो पैटर्न था उसी की अनुकूल है।

खुश होने में कोई बुराई नहीं, जनता महागठबंधन के ही साथ है
हर विधानसभा में 20 से 25000 वोट काटा है उसके अनुकूल आपको परसेंटेज दिख रहा है कि बढा है फिलहाल उनको खुश हो रहा है तो होने दीजिए। लड्डू मिठाई बांटने के लिए बोलिए पटाखा फोड़ने के लिए बोलिए। कितना भी पैसा बांट ले कितने भी संसाधन कितने भी हेलीकाप्टर उतार ले कुछ होने वाला नहीं है। बिहार की जनता माहागठबंधन के साथ खड़ी है। बिहार की युवा,जनता सबको पता है उनका बेटा अगर बेरोजगार है तो यह मोदी जी नीतीश जी के कारण है।
विजय सिन्हा पर बोले सहनी, विरोध करने पर गोली चलवान है उनकी मानसिकता
विजय सिन्हा के काफिले पर हुए अटैक को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि उन्ही का सरकार सिस्टम है और बीएफ फेलियर है किस तरीके से वह कह रहे हैं की जनता पर गोली क्यों नहीं चल रहा है। उन्होंने जो प्रयोग किया भाषा उनका जो बस चले तो एक-47 लेकर पूरे गांव को खत्म कर देते। यह उनलोगो की मानसिकता है। जनता के बीच में काम किया नहीं है जनता अगर विरोध कर रहा है तो उनको गोली मारने का बात कर रहा है। जनता जो हम लोग मानते हैं की जनता मालिक है जनता हमारा भगवान है उसी के ऊपर वह गोली चलवाना चाह रहा था। काम करेंगे नहीं और जनता विरोध करेंगे तो गोली चलाने की बात करेंगे।
बढता मतदान प्रतिशत एनडीए सरकार के प्रति जनता के रूझान का प्रतीक
मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 2005 में एनडीए की सरकार बनी थी इसके बाद 2010 में इसी तरीके के मतदान हुए थे और एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी थी। और अधिक सीट जीती थी उसी तरीके से इस बार भी देखा जा रहा है कि हमारे बिहार और बिहारी के लिए योजनाओं को समर्पित कर रहे हैं। मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी कहीं ना कहीं एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास दिखता है अब परिणाम आने में ज्यादा दिन बचे भी नहीं है। प्रथम चरण के 121 सीटों में 100 के करीब सीट हम लोग जीत रहे हैं। लोजपा रामविलास कि अगर बात की जाए तो प्रथम चरण में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं सभी पर जीत हासिल करेंगे।
प्रचंड बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार
महागठबंधन ने कहा है कि 14 तारीख को एवं का खुलासा करेंगे इस पर चिराग पासवान ने कहा केंद्र सरकार बिहार सरकार सभी नेता पूरी एकजुटता के साथ हम लोग लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इसमें कोई दो राय नहीं की 14 नवंबर के बाद बिहार में प्रचंड बहुमत से इंडिया की सरकार बनने जा रही है। पहले इन लोगों के लिए evm निकल रहा था जब उससे कुछ नहीं हुआ तो फिर को लेकर वोट चोरी का आरोप लगाने लगे हैं।
ये भी पढ़े : दूसरे चरण की तैयारी में मोदी से लेकर राहुल, खड़गे और तेजस्वी, घुआँधार चुनावी दौरा में झोंकी ताकत
रणजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































