Aurangabad– जहरीली शराब से चर्चा में आए मदनपुर और सलैया थानाध्यक्ष पर पैसे लेकर शराब की बिक्री करने का आरोप लग रहा है. मौत के बाद जहां परिजनों में हाहाकार मचा है, वहीं पुलिस का दावा है कि वह शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.छापेमारी की जा रही है. लेकिन इस बीच ग्रामीण यह आरोप भी लगा रहे हैं कि सलैया और मदनपुर थानेदार द्वारा पैसा लेकर शराब माफियाओं से शराब की बिक्री कर्रवाई जाती है.
एक मृतक की बेटी निशि ने भी पुलिस पर पैसा लेकर शराब की बिक्री करवाने का संगीन आरोप लगाया है. निशि यहीं नहीं रुकी वह तो यह आरोप भी लगा रही है कि दोनों थानेदार खुद भी खुलेआम शराब का सेवन करते हैं और पैसे लेकर शराब की बिक्री करवाते हैं.
अपनी सरकार पर टूट पड़े सांसद सुशील कुमार सिंह
दरअसल यह आरोप जहरीली शराब से मौत के चार दिन बाद मदनपुर प्रखंड पहुंचे सुशील कुमार सिंह की उपस्थिति में लगी है. सांसद सुशील कुमार सिंह आज मृतक के परिजनों से मिलने के लिए मदनपुर प्रखंड के खिरियावां, बेरी तथा रानीगंज गाँव पहुंचे थे. वह पीड़ित परिवार से मिल कर मामले की सच्चाई को समझने की कोशिश कर रहे थें. इस बीच ही ग्रामीणों ने यह संगीन आरोप थानेदार पर लगाया. इसके बाद सासंद सुशील कुमार सिंह ने भी अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पुलिस और उत्पाद विभाग पर शराब माफियाओं से मिलीभगत कर शराब की बिक्री करवाने का गंभीर आरोप लगा दिया.
सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अगर यदि पुलिस ईमानदारी से अपना काम करे तो शराब की बिक्री संभव नहीं है. जब शराब की बिक्री ही नहीं होगी तब उसे पीकर मौत भी नहीं होगी. लेकिन सवाल पुलिस की ईमानदारी की है.
रिपोर्ट दीनानाथ