पटना : बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने वाला है। अभी-अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। इस बीच आज बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। बारी-बारी से सभी विधायक विधासनभा पहुंच रहे हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बीच बीजेपी के सभी विधायक जय श्रीराम के नारों के साथ बिहार विधानसभा पहुंचे।भाजपा विधायकों का दावा कहा कि जय श्रीराम काम हो गया।
इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने सभी विधायकों के साथ बिहार विधानसभा पहुंचे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि बच्चे को खिलौना मिल गया। बता दें कि सरकार को लेकर तेजस्वी खेला होने की बात कही थी। तेजस्वी ने कहा कि था कि अभी तो असली खेला होना बाकी है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट