पटना : बिहार बीजेपी कल यानी 23 फरवरी को रविदास जयंती समारोह मनाएगी। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बीजेपी रविदास जयंती समारोह करेगी। शुक्रवार 23 फरवरी को रविदास जयंती समारोह मनायी जाएगी।
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कई योजनाएं दी है। नरेंद्र पूरे देश में किसानों के हित में काम किया है। गरीबों का विकास हुआ है।गन्ना पर बढ़े एमएसपी पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के लिए दिया धन्यवाद। कल प्रधानमंत्री ने गन्ना का समर्थन मूल्य 25 रुपए बढ़ाया है। हमारी सरकार की सोच थी की किसानों की आय कैसे दुगुनी हो। गन्ना के किसानों जितने बकाए थे उसमें से 99 प्रतिशत का भुगतान कर दिया है। किसानों के लिए लगातार केंद्र सरकार ने काम किया है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट