सम्राट ने कहा- NDA सरकार 12 लाख लोगों को देगी नौकरी, लालू सिर्फ एक लाख नौकरी दे पाए

सम्राट ने कहा- NDA सरकार 12 लाख लोगों को देगी नौकरी, लालू सिर्फ एक लाख नौकरी दे पाए

गया : बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गया जिले के बेलागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मौजदू थे। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार ने 1990 से 2005 के बीच मात्र एक लाख लोगों को नौकरी दी, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अब 7.5 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी है। हमारी सरकार 12 लाख लोगों को नौकरी देगी।

सम्राट चौधरी ने बेलागंज में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी और इमामगंज में हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (सेक्युलर) की प्रत्याशी दीपा मांझी के समर्थन में सभा की और दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में सभी चार सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया-पटना हाईवे दिया, जिससे आज पटना से गया की दूरी मात्र डेढ़ घंटे रह गई और सफर आसान हो गया। लालू प्रसद के राज में सड़कों की ऐसी दुर्दशा थी कि गया-पटना के बीच सफर में चार घंटे लगते थे। चौधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय का मसीहा बनने वाले लालू प्रसाद ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिये बिना बिहार में पंचायत चुनाव कराए थे, जबकि नीतीश कुमार ने पंचायत और निकाय चुनाव में दलितों-पिछड़ों, अति पिछड़ों और महिलाओं को आरक्षण दिया।

यह भी देखें :

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकाला। अब गांव-गांव तक बिजली पहुंच गई है। चौधरी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी, शौचालय बनवाए, पक्के मकान बनवाए और राज्य के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया। इतने सारे काम किए गए, जिससे जनता का पूरा भरोसा एनडीए पर है। यह उपचुनाव हम 4-0 से जीतेंगे।

यह भी पढ़े : नीतीश कुमार ने बेलागंज में मनोरमा देवी के लिए किया प्रचार, भारी मतों से जीत दिलाने के लिए जनता से किया अपील

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: