पटना : बिहार के नए डिप्टी सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया है। सम्राट ने कहा कि जिसने भी गलत किया है सबकी फाइल खुलेगी। जिसने भी गलत किया है वह सब पर कार्रवाई की जाएगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए बीजेपी ने जंगलराज को हटाया। जंगलराज हटाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से समझौता किया। आज नीतीश कुमार से गठबंधन किया है। लेकिन आगे चलकर बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी ने नीतीश के साथ जाने से पहले कभी सोचा। बीजेपी का बिहार में आगे सरकार बनेगा। बीजेपी 370 सीट जीतेगी जबकि एनडीए गठबंधन 400 के पार जाएगी। ‘नीतीश कुमार को भी इंडिया गठबंधन ने धोखा दिया। नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को कबूला।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी मंडल और कमंडल को साथ लेकर चलते है। स्वर्ण जाति को भी आरक्षण दिया। लालू परिवार पर भी सम्राट चौधरी ने हमला किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के बाद पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। पानी ढोने वाले बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाया। बेटी सांसद चुनाव हारे तो राज्यसभा से सांसद बनाया।
कुमार गौतम की रिपोर्ट