Monday, September 29, 2025

Related Posts

पटना में देश भर के संतों का जमावड़ा, गांधी मैदान में आज होगा ‘सनातन महाकुंभ’

पटना : भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के समापन अवसर पर आज यानी छह जुलाई 2025 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे और समापन शाम चार बजे किया जाएगा। श्रद्धालुओं की विशाल संख्या को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में एक भव्य और सुव्यवस्थित जर्मन हैंगर का निर्माण किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल और हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे

आपको बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे। आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलान शर्मा की उपस्थिति भी बतौर मुख्य अतिथि रहेगी। कार्यक्रम विशाखा शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु श्रीस्वरूपानंदेन्द्र सरस्वतीजी के सानिध्य और पद्मविभूषण रामभद्राचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में होगा। इसके अलावा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुंडरीक जी महाराज, महामंडलेश्वर अरुण अवधूत गिरीजी, महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरीजी, महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरिजी आदि संत मौजूद रहेंगे। इस महाकुंभ में देशभर से प्रतिष्ठित शंकराचार्यगण, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मठाधीश, संत-आचार्य, विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएं भाग लेंगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्य के उपमुख्यमंत्री व राज्यपाल भी शामिल होंगे।

आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में एक बैठक की गई

दरअसल, शनिवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कार्यकर्ताओं को उचित निर्देश भी दिया है। मौके पर कृष्णकांत ओझा, अभिजीत कश्यप, अमरेंद्र त्रिपाठी, रवि शांडिल्य, धर्मेंद्र चौबे, धीरज कुमार पांडे, भाजपा पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष रजनीश कुमार एवं आयोजन से जुड़े सैकड़ों मौजूद थे।

यह भी पढ़े : पटना में सनातन महाकुंभ का होगा भव्य आयोजन, शामिल होंगे धीरेंद्र शास्त्री व योगी आदित्यनाथ

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe