बक्सर: बिहार में अब विश्वामित्र सेना अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतर चुकी है और जल्द ही बिहार के सभी जिलों मे इसका कार्यालय खोल जाएगा। उक्त बातें बिहार के बक्सर जिलान्तर्गत चौसा में सनातन (Sanatan) सम्मान समारोह के दौरान विश्वामित्र सेना के संरक्षक राजकुमार चौबे ने कही।
Highlights
लोकतंत्र और Journalism एक दूसरे के बिना है अधूरा, WJAI के संवाद कार्यक्रम में…
Sanatan सबसे बड़ी संस्कृति
राजकुमार चौबे ने विश्वामित्र की धरती बक्सर में विश्वामित्र की उपेक्षा को लेकर प्रण लिया कि जब तक प्रभु श्री राम की तरह उनके गुरु विश्वामित्र को भी उनके जगह पर स्थापित नहीं किया जाएगा तब वे चैन की सांस नहीं लेंगे। इस मौके पर जाने माने प्रभु राम कथा वाचक और बिहार के जानेमाने पत्रकार राजीव जी ने राम कथा कर सनातन (Sanatan) को सबसे बड़ी संस्कृति बताया और विश्वामित्र सेना के इस प्रयास की सराहना की। विश्वामित्र सेना का व्यापक रुप जल्द ही आपको पूरे प्रदेश सहित देश स्तर पर देखने को मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने का झारखंड पुलिस ने बनाया प्लान, सभी एसपी को दिये अहम निर्देश