विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर सैंड आर्टिस्ट ने दी बधाई, पीपल के पत्ते पर लिखा संदेश
मधुबनी : पूर्वी चंपारण जिले के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर बनाकर उनको बधाई दी है। उन्होंने पीपल के पत्ते पर जनता का अभिवादन लिखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी हिट है और इसीलिए बिहार में एनडीए ने बंपर जीत हासिल की है।
वहीं पेंट के ऊपरी हिस्से में और प्राइड पीएम लिखा है और नीचे धन्यवाद बिहार लिखा है। जो संदेश चुनाव परिणाम के बाद लिखा गया है। जिसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच के कारण एनडीए की एक बार फिर बंपर जीत बिहार में हुई है और बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
Highlights


