Nawada में बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, एक जवान जख्मी

Nawada

नवादा: बिहार में एक तरफ आपराधिक वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरी तरफ माफियाओं का मनोबल भी चरम पर है। माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस प्रशासन पर हमला करने से भी बाज नहीं आते। ताजा मामला है नवादा का जहां बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। बालू माफियाओं के हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए।

घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में भर्ती किया गया है। घटना नवादा के मेसकौर थाना क्षेत्र के पवई बालू घाट की है जहां छापेमारी में गई पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पवई बालू घाट पर अवैध खनन की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी उसी वक्त माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया।

पुलिस पर हमला में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर, एक बाइक को जब्त करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे। घटना के संबंध में मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पवई गांव में धाढर नदी में बालू माफिया अवैध खनन कर रहे हैं।

सूचना के बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बालू लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया और उसे लेकर थाना आ रही थी तभी बालू माफियाओं ने हमला कर दिया और पुलिस से जबरन ट्रैक्टर छुड़ा कर भाग निकले। हमला में सिपाही सह चालक अनुज कुमार दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज मेसकौर सीएचसी में इलाज कराया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Nalanda में कर्ज का रुपया मांगने पर महिला की गोली मार कर हत्या

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada Nawada Nawada

Nawada

Share with family and friends: