30 माह से मानदेय नहीं मिलने को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने समाहरणालय पहुंचकर DM को दिया आवेदन

नवादा : नवादा स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों के 30 माह से वेतन नहीं मिलने पर स्वच्छता कर्मियों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर डीएम को आवेदन दिया। वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदन कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कचरा प्रबंधन पर ग्राम पंचायत का कहुआरा में विगत 2020 से किसी को दो माह से किसी को चार माह का मानदेय भुगतान मिला। लेकिन एक वर्ष के अंतर्गत पांचवी वित्त आयोग से पारिश्रमिक मानव बल को भुगतान किया जाना था।

इसके पहले भी हम सभी कर्मी वीडियो को मानदेय पत्र लिखे थे। उन्होंने स्वच्छता समिति को सूचना तक किया गया। जिला जल स्वच्छता समिति के द्वारा स्वच्छता गर्मियों के मानदेय भुगतान हेतु कहा गया था। लेकिन जोकि जीपीडीपी अपलोड कर कर मानदेय भुगतान करना था। वीडियो के द्वारा मुखिया को भुगतान के लिए निर्देश दिया गया था। पोटल पर अपलोड कर एक सप्ताह के अंदर सभी पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों को नियमानुसार राशि भुगतान करने को कहा गया था। लेकिन मुखिया के मनमानी के कारण हम सभी कर्मियों को मानदेय नहीं मिल सका। जिसको लेकर आज समाहरणालय पहुंचकर डीएम को आवेदन देकर 30 माह मासिक भुगतान की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यहां सुनवाई नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री जनता दरबार में जाकर ने की गुहार लगाएंगे।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: