आज 2 मई को रांची लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी SANJAY SETH नामांकन करने वाले हैं. नामांकन से पहले संजय सेठ ने मोरहाबादी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. संजय सेठ के जनसभा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. संजय सेठ ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनावाय और कांग्रेस पर खूब हमलाबोला.साथ ही अपने संबोधन के अंत में उन्होंने अबकी बार 400 पार का नारा भी दिया.
संजय सेठ ने अपने संबोधन से पहले मौजूद जनता को दंडवत प्रणाम किया. पीएम मोदी की उपब्धियों को जनता के सामने रखा.उन्होंने कहा इस बार 13 कमल 1 केला की माला 4 जून को पीएम मोदी के गले में पहनानी है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत के लोग हर जगह अपना परचम लहरा रहे हैं. लेकिन भारत में टुकड़े टकड़े गैंग मोदी के पैर खींच रहे है. कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट ,ईडी, इवीएम मशीन पर विश्वास नहीं. इन्होंने राम के आमंत्रण को ठुकराया. राम को काल्पनिक बताया.