Sarath News: भारत सरकार जहां एक तरफ पर्यावरण को बचाने के लिए कई सारी परियोजना चला रही है. साथ ही इन सभी परियोजनाओं पर लाखों करोड़ों खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ देवघर वन प्रमंडल क्षेत्र स्थित मनीगढ़ी एवं चितरा वन क्षेत्र में सैकड़ों अवैध लकड़ी आरा मिल को चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मनीगढ़ी एवं चितरा वन परिसर पदाधिकारी द्वारा ऐसे अवैध आरा लकड़ी मिल माफियाओं से मोटी रकम वसूली की जाती है.
Sarath News: अवैध आरा मिलों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है
इसी वजह से यहां के अवैध आरा लकड़ी मिलों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती नजर आ रही है. उदाहरण के तौर पर दुमदुमी पंचायत के बहादुरपुर गांव के जोरिया के समीप एक अवैध आरा लकड़ी मिल संचालित है. जहां व्यापक पैमाने पर लकड़ी फाड़ चिर किया जाता है. इस संबंध में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने उपायुक्त देवघर एवं झारखंड सरकार से मांग किया है कि ऐसे अवैध आरा लकड़ी मिलों को बंद कराई जाए. जल्द से जल्द अगर ऐसा नहीं किया गया तो, देवघर और उसके समीप के इलाकों में पर्यावरण पर भारी संकट आन पड़ेगा. सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट…
Highlights


